बरेली । पति और एक बेटे की मौत के बाद जानवर बेचकर गुजारा करने वाली एक विधवा महिला की एक-एक कर एक दर्जन से अधिक बकरियां और बकरे चोरी हो गए लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की आज वह एसएसपी से शिकायत करने उनके कार्यालय पहुंची। किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेती कब्रस्तान के पास निवासी सलमा पत्नी स्वर्गीय आरिफ हुसैन ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले ही मौत हो गई हैं जबकि कोरोना के दौरान एक बेटे ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरा बेटा विवाह के बाद अपनी पत्नी के साथ उससे अलग रहता है उसके पास गुजारे का कोई भी साधन नहीं था जिसके चलते उसने बकरा और बकरियां पाल कर उनकी बिक्री करके गुजारा करने की कोशिश की लेकिन किसी चोर ने उसकी एक दर्जन से अधिक बकरे और बकरियां चोरी कर ली उसने कई बार घटना की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की और ना ही चोर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया पुलिस ने कह दिया हम क्या करे चोरी हो गई। इस बार जब उसकी बकरी किसी ने चोरी की तो वह थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कहा कि कर जब उनके सामने आएगा तभी उसे पकड़ा जा सकेगा सलमा ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मांग की कि वह पुलिस को उसकी बकरी चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने का निर्देश दें और बकरी दिलवाए।