बरेली। घर के बाहर खेलने निकला 3 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ता ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुरा निवासी विपिन का 3 वर्षीय बेटा अंश को सुबह घायल अवस्था में मीरगंज स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं जहां उसके घर वालों ने बताया कि अंश रविवार की सुबह गांव के बच्चों के साथ रोजाना की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान आवारा कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया कुत्तों ने अंश को जमीन पर गिराकर नोचना शुरु कर दिया जबकि अन्य बच्चे जान बचाकर भाग गए शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्तों को भगा दिया घायल अंश को पहले घर वालों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया घर वालों ने बताया कि कई बार आवारा कुत्ते गांव के लोगों पर हमला कर चुके हैं।