भारत विकास परिषद ने विजेता छात्राओं को सिल्वर मैडल, प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया
बदायूँ। “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम की श्रृंखला में आज भारत विकास परिषद द्वारा सिग्लर स्कूल में एक भव्य आयोजन किया गया । विद्यालय की दैनिक प्रार्थना कार्यक्रम के उपरांत “भारत को जानो प्रतियोगिता 01 अक्टूबर ” में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सिल्वर मैडल, प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया उसके बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य ऐसी छात्राओं को जिन्होंने प्रतियोगिता में सहभागिता की थी उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । गुरु वंदन के क्रम में विद्यालय की सभी शिक्षकाओं एवं अन्य स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया गया बाद में विद्यालय की प्रिंसिपल को भी उपहार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में समय समय पर विद्यालय की छात्राओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । कार्यक्रम में बोलते हुए वीरेश कुमार वार्ष्णेय, अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि भारत विकास परिषद वर्षपर्यंत समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम समाज एवं विद्यालयों में आयोजित करता रहता है जैसे विद्यालयों में समूह गान एवं भारत को जानो प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं वृक्षारोपण तथा समाज में समय-समय पर निर्धन और जरूरतमंदो को वस्त्र वितरण ,भंडारा, शर्बत वितरण आदि कार्य करता रहता है उसी की कड़ी में आज का कार्यक्रम सिंगलर स्कूल में किया गया है जिसके लिए उन्होंने विद्यालय की प्रिंसिपल का विशेष आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि विद्यालय के अन्य ऐसे मेधावी छात्राओं जो किसी भी क्षेत्र में चाहे वह संगीत हो, शिक्षा हो अथवा खेलकूद किसी भी क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त कर चुके हैं ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की सूची भारत विकास परिषद को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि विद्यालय की सुविधानुसार किसी भी दिन कार्यक्रम आयोजित कर ऐसी सभी छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा सके इस पर विद्यालय की स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा काफी उत्साह दिखाते हुए करतल ध्वनि का आगाज किया गया । विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा किए गए इस भव्य कार्यक्रम विद्यालय में करने पर भारत विकास परिषद की प्रशंसा और आभार व्यक्त किया एवं ऐसी सूची शीघ्र ही भारत विकास परिषद को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने भारत विकास परिषद के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में एक उत्साह उत्पन्न होता है जिससे बे मेधावी छात्रों की तरह आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील हो जाते हैं इस प्रकार के कार्यक्रम से काफी प्रेरणा भी मिलती है । आज के इस कार्यक्रम में श्री वीरेश कुमार वार्ष्णेय, अजय कुमार सक्सेना, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, अंकित वर्मा, हरीकृष्ण वर्मा, डी के गुप्ता, आरके उपाध्याय रामौतार मिश्रा सहित अनेकों सदस्य सम्मिलित रहे । कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार सक्सेना ने किया