बरेली। किला थाना क्षेत्र की रहने वाले नवविवाहिता वैष्णवी ने अपने मायके पक्ष से खतरा जताते हुए एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता और भाई दबंग किस्म के व्यक्ति है। वह उसके प्रेमविवाह करने से नाराज होकर उसे और उसके पति और ससुरालजनों को नुकसान पहुंचाना चाहते है।।इसलिए वह अपने पति की सुरक्षा के लिए एसएसपी दफ्तर में आई है। मीडिया से बातचीत में चंदननगर की रहने वाली नवविवाहिता वैष्णवी ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता पैसे लेकर उसकी शादी एक बुजुर्ग से शादी करवाना चाहते थे ।जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पिता भाइयों ने मारा पीटा और कमरे में बंद कर दिया । किसी तरह वह अपने पिता घर से बाहर निकली और अपने प्रेमी के घर जाकर आर्यसमाज मंदिर में जाकर प्रेमविवाह कर लिया। इसके बाद उसके परिवार वालों ने उसके पति के परिवार वालों के साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी भी दी।नवविवाहिता का यह भी आरोप है कि वह पूरी तरह से बालिग है और अब अपनी मर्जी के साथ शादी करके युवक के साथ रहना चाहती है । अब उसके परिवार वाले उसके और उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए हैं ।