बरेली। उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने आज नैनीताल रोड पर व्यापारी, युवा, कर्मचारी , एवं समाजसेवी को मिलाकर दो टीमें बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन का आयोजन किया। इस मैच में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 22 लोगों को शामिल किया , जिसमें दो टीमें बनी जिसमें एक टीम का का नाम सुपर प्राइड 11 का नाम दिया गया , जिसके कैप्टन गौरव सक्सेना बने और उनकी टीम में दर्शन कथूरिया, जसप्रीत सिंह, शुभम् शुक्ला, अचल सक्सेना, चेतन गुजराल, जगमोहन सक्सेना, उवैस ख़ान, अमित कंचन, गिरीश सक्सेना, मनजीत कुमार रहे । वही दूसरी टीम जिसका नाम टीम सुपर 11 था जिसके कैप्टन शिवम् उर्फ़ सनी बने ,उनकी टीम में रौनक़ जॉली, अनुज भासीन, दीपक गुप्ता, गोपाल दीक्षित, जयंत अरोड़ा,अंकित खनडूजा, रचित जौहरी, गिरीश यादव, अनूप भारद्वाज व अभिषेक सिंह रहे । मैच में टॉस टीम प्राइड ने जीता और बैटिंग कर 178 रन का टार्गेट दिया जिसके अनुसार टीम सुपर 11 ने टार्गेट को पारकर जीत सुनिश्चित की ।अध्यक्ष गौरव सक्सेना व ब्रांड वॉक के दिलीप खुराना जी ने टीम सुपर के कप्तान व खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफ़ी सौंपकर उनका अभिनन्दन किया साथ ही टीम सुपर 11 के गोपाल दीक्षित को मैन ऑफ़ द मैच ,टीम प्राइड के गिरीश सक्सेना जी को बेस्ट बैट्समैन व टीम प्राइड 11 के जसप्रीत जी को बेस्ट बॉलर की ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। साथ ही खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र सौंपकर उनके प्रदर्शन को सराहा साथ ही अनूप गुप्ता को अम्पायरिंग करने के लिए सम्मान पत्र सौंपने के साथ पटका पहनाकर उनका स्वागत किया ।अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया एकदिवसीय क्रिकेट मैच का उद्देश्य यह है की सभी में पुनः खेल की भावना जागे , शरीर को स्वस्थ, चुस्त व दुरुस्त रखने को संकल्पित रहें । चूँकि क्रिकेट भारत देश का ऐसा खेल है जो अधिकांश दिलों में बसता है इसलिये पुराने लोगों को शरीर के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का क्रिकेट से अच्छा कोई माध्यम नहीं हो सकता था। ।कार्यक्रम में खिलाड़ियों साथ दर्शको में राशि पाराशरी , ऋषि वर्मा , राहुल , सुनील सक्सेना आदि मौजूद रहे ।