शाहजहाँपुर। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ० अनुराग अग्रवाल द्वारा सम्पादित पुस्तक,” विकसित भारत 2047″ का विमोचन पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री भारत सरकार स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा, प्राचार्य डॉ आर०के० आजाद और लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे०एस० ओझा ने किया। 255 पृष्ठों की पुस्तक में मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब , बिहार आदि राज्यों के विद्वानों के 27 लेख प्रकाशित किये गये हैं। पुस्तक का आमुख बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो० मुकेश पाण्डेय ने लिखा है। पुस्तक के सम्पादक मंडल में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० के०के० वर्मा तथा केन्द्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज की वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० सरिता मैक्सवेल भी सम्मलित हैं। पुस्तक के विमोचन पर सचिव डॉ० ए०के० मिश्रा, डॉ० आलोक कुमार सिंह, डॉ० आदित्य सिंह, डॉ० देवेन्द्र सिंह, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ० कमलेश गौतम, डा रूपक श्रीवास्तव,डॉ चंदन गिरी गोस्वामी आदि ने सम्पादक मंडल को बधाई दी।