बदायूँ। भारत विकास परिषद, शाखा गौरी शंकर ने आज केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अंकित वर्मा द्वारा कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं प्रिंसिपल को उपहार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 1 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुई “भारत को जानो” प्रतियोगिता में जूनियर तथा सीनियर वर्ग की प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मैडल, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वीरेश कुमार वार्ष्णेय, अध्यक्ष द्वारा विद्यालय की प्रिंसिपल के इतने भव्य कार्यक्रम को आयोजित कराने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा की भारत विकास परिषद वर्षपर्यंत समाज सेवा के विभिन्न कार्य करता रहता है विद्यालयों में इस प्रकार की परीक्षाएं एवं कार्यक्रम आयोजित करने से विद्यार्थियों का काफी ज्ञानवर्धन होता है उन्होंने प्रिंसिपल से अनुरोध किया कि विद्यालय सभी ऐसी ऐसी छात्राएं जिन्होंने किसी भी क्षेत्र चाहे वह खेलकूद हो अथवा पढ़ाई से संबंधित कौशल दिखाया हो उन सभी छात्राओं की एक सूची भारत विकास परिषद को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि 26 जनवरी 2025 को ऐसी सभी छात्राओं को सम्मानित किया जा सके । विद्यालय की प्रिंसिपल ने भी भारत विकास परिषद की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद जिस प्रकार निस्वार्थ भावना से समाज सेवा करता है वह निश्चित ही एक सराहनीय कदम है इस प्रकार के कार्य करते रहने से विद्यालय के बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार उत्पन्न होते हैं । आज के आयोजन में भारत विकास परिषद की ओर से वीरेश कुमार वार्ष्णेय,अजय कुमार सक्सेना, रामौतार मिश्रा, अंकित वर्मा, दीप्ति गुप्ता एवं आरती गुप्ता सम्मिलित रहे। 2 दिसंबर को भारत विकास परिषद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सिंगलर स्कूल में संपन्न होगा ।