बरेली। शादी के मात्र 9 महीने में अपना रंग दिखाते हुए पुत्रवधू ने पूरे ससुराल वालों को फसाने का इंतजाम कर दिया जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई बताते चलें थाना किला छावनी निवासी बिजनेश पत्नी स्व विनोद शर्मा ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताता की उसने अपने पुत्र शिवम शर्मा का विवाह 14 फरवरी 2024 को गणेश नगर थाना सुभाष नगर निवासी युवती के साथ किया था। परंतु पुत्रवधू ने कुछ ही दिन बाद पूरे परिवार का जीना दूभर कर दिया। वह शोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर डालती है जिससे परिवार की नाक कट रही थी इसकी शिकायत पुत्रवधू के परिवार वालों को की गई इसी बीच पुत्रवधू के मोबाइल से पता चला कि उसका उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से शारीरिक संबंध भी हैं एवं उसने एक मंदिर में सिंदूर भर के उससे विवाह भी कर रखा है। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो पुत्रवधू का भाई अज्ञात लोगों के साथ 4 अक्टूबर को हथियारों से लैस होकर घर में घुस आया और गाली गलौच की साथ ही प्रार्थनी का गला दबा दिया शोर सुनकर आसपास के लोगों द्वारा जान बचाई गई। जब मायके वालों से बात की तब उन्होंने ऐसी घटना पुन्हा न होने का आश्वाशन दिया। आरोप है कि पुत्रवधू 8 अक्टूबर 2024 को घर से 6 लाख के जेवर एवं 25 हजार रुपए नगद लेकर मायके चली गई जिसकी लगातार ससुराल वालों से बात चल रही है परंतु 27 नवंबर 2024 को अचानक महिला थाने से सूचना मिली कि पूरे ससुराल के विरुद्ध पुत्रवधू ने दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे चुकी है। प्रार्थिनी ने बताया कि जबकि वह पहले से ही मंदिर में प्रेम विवाह कर दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी है एवं उसके द्वारा अपने प्रेमी से की गई अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट पीड़ित परिवार के पास मौजूद हैं ऐसे में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।