बरेली। सपा नेताओं का संभल जाने की घोषणा के बाद से पुलिस अलर्ट मोड़ में थी सपा पार्टी कार्यालय को पुलिस ने छावनी बना दिया। शनिवार को पुलिस ने सभी सपाईयों को संभल जाने से रोकने के लिए पार्टी कार्यालय पर नजरबंद कर दिया । इस दौरान भारी फोर्स ने सपा कार्यालय को घेर रखा था ,सीओ पंकज श्रीवास्तव खुद सपा नेताओं के संभल जाने से रोकने के लिए मौके पर गए थे पर जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप साथ में सपा नेता पीछे के गेट से सीओ प्रथम और कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए । इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए । सपा नेताओं का पुलिस ने पीछा किया तो कुछ महिला नेताओं को सीबी गंज में बेरियर लगाकर हिरासत में में ले लिया बाकी सपाइयों को कोतवाली क्षेत्र के लोहिया गेट से हिरासत में ले लिया सभी को पुलिस लाइन में ले जाया गया। वही सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप को साथियों के साथ सीबीगंज थाना क्षेत्र के झुमका चौराहे के पास हिरासत में लेकर सीबी गंज थाना में बैठाया गया । जानकारी के मुताबिक पार्टी कार्यालय से संभल जाने वालों में सपा नेता कार्यालय पर शिवचरण कश्यप जिलाध्यक्ष, दीपक शर्मा , सुल्तान बेग, रविन्द्र यादव , अशोक यादव , इश्मिता यादव, उषा यादव , आरिफ कुरेशी ,संजीव यादव , मनोहर पटेल, बृजेश श्रीवास्तव ,एजाज अहमद ,सचिन आनंद , विशाल कश्यप, द्रोण कश्यप ,शिवम राज कश्यप, अनुज मौर्य, अमित गिहार , अनुज आनन्द बाल्मीकि ,सोनू लाल , मौजूद रहे ।