दिला के रहेंगे पुरानी पेंशन की सारी सुविधाएं : केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी
बरेली। एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन की एक आम सभा सम्पन्न हुई। जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का वादा है कि वह पुरानी पेंशन की सारी सुविधाएं दिलाकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस देश में 1951 में जब पेंशन लागू हुई तब भी कंट्रीब्यूटेड पेंशन स्कीम थी जिसमें कर्मचारियों को पीएफ मिलता था और जो पीएफ नहीं लेते थे उन्हें पेंशन दी जाती थी। एक लंबे संघर्ष के बाद 1957 को इस देश में पुरानी पेंशन लागू हुई जब पुरानी पेंशन लागू हुई उस समय भी मात्र 30% ही पेंशन मिलती थी जिसे लड़कर 50% कराया गया। पेंशन में कम्यूटेशन कराया गया। जो 33 साल की क्वालीफाइंग सर्विस थी उसे कम करवाकर 20 साल करवाया गया। यह सारे काम ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने हीं करवाए हैं। उन्होंने कहा कि अभी यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा हुई है जिसमें 80% ओपीएस जैसी ही सुविधाएं हैं केवल 20% ही बकाया है जिसे 25 वर्ष से 20 वर्ष एवं 10% कटौती को बंद कराना और काटी गई धनराशि को वापस करवाना यह सारे काम ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ही करवायेगा। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव यह तय करेगा कि आने वाले समय में कर्मचारी अडानी और अंबानी के कर्मचारी बनकर रिटायर होंगे या भारतीय रेलवे के। उन्होंने कहा कि अगर लाल झंडे की ताकत कमजोर हुई तो भारत सरकार रेलवे को बेचने में जरा भी दिन नहीं लगायेगी। उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी से आठवें वेतन आयोग की लड़ाई शुरू की जा रही है और यह तब तक बंद नहीं होगी जब तक कि आठवां वेतन कर्मचारियों को नहीं मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक वेतन आयोग से सातवें वेतन आयोग तक की लड़ाई ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने ही लड़ी है और आठवां वेतन आयोग भी वही दिलाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैकमैनों को 4200 ग्रेड पे, प्वाइंट्समैनों को 2400 और 2800 ग्रेड पे दिया जाना ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की मांग है तथा 5400 ग्रेड पे के कर्मचारियों को गजस्टेड का दर्जा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पास-पीटीओ में माता-पिता दोनों को शामिल करवाया जाएगा तथा चिकित्सा सुविधा भी माता-पिता दोनों को दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि दिनांक 4 से 6 दिसंबर 2024 को यूनियन की मान्यता के होने वाले चुनाव में क्रम संख्या एक पर लाल झंडे पर मोहर लगाकर मजदूर यूनियन को भारी मतों से जिताने का काम करें। जिससे कि जो भी काम अभी अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जा सके। सभा को कार्यकारी अध्यक्ष वी.एन. सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, मंडल मंत्री कामरान अहमद, वर्कशाप मंडल मंत्री राम किशोर, मंडल अध्यक्ष परवेज अहमद आदि ने भी सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर नरमू के पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजपाल सिंह,गीता अरोरा शर्मा, आराम सिंह, महीप कश्यप, सोमनाथ बनर्जी , ओम प्रकाश, अनुराग शुक्ला, धर्मपाल, सचिन सक्सेना,संजय त्यागी,बृजेश सागर,अजय कश्यप, योगेश राठी,राजेश लाल,सोमनाथ बनर्जी, अबीदुद्दीन, जाफरा अख्तर, मालती नेगी, माधव मिश्रा पवन कुमार मिश्रा ,मोहम्मद कमर, सुनील कुमार, राजवीर सिंह मीणा, हर्ष सक्सैना, निहाल उद्दीन, संतोष वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, अनिल सेठ,अशोक कुमार, साजिद हुसैन, मंजीत घाघरा,अपर्णा,दीक्षा,इशू,प्रियंका,सुमेधा, यू बी सिंह,बिपरेंद्र ठाकुर,आर के पाण्डेय,इंदर सक्सेना, संतोष कुमार, हसीब खान,जावेद खान,जगवीर यादव, मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि उपस्थित रहे।