बरेली । नागरिक सुरक्षा बरेली के अंतर्गत पोस्ट चौपाला की नवंबर माह की बैठक पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई । आज की बैठक का मुख्य एजेंडा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना ,हाउसहोल्ड रजिस्टर की प्रगति आख्या, 6 दिसंबर को होने वाले नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की चर्चा, 5 दिसंबर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में विस्तृत विचार विमर्श ,आगामी कार्यक्रमों एवं त्योहारों पर ड्यूटी के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l आज की बैठक के मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने सभी वार्डन को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने तथा अपने साथ अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया । बैठक में उपस्थित डिप्टी डिवीजनल वार्डन डॉक्टर उस्मान नियाजी ने वार्डन के नवीनीकरण हेतु यथा समय फॉर्म जमा करने के लिए वार्डन को प्रेरित किया l पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत ने सभी वार्डन से निवेदन किया कि वह स्वयं तो रक्तदान करें ही और अपने घर तथा घर के आसपास एवं जान पहचान के लोगों को रक्तदान के लाभ बताते हुए 5 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा बरेली के बैनर तले कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में लाने के लिए प्रेरित किया ,जिससे हम अधिक से अधिक लोगों के काम आ सके । रक्तदान महादान है इसमें सभी को आगे जाकर अपना योगदान देना चाहिए ।आज की बैठक में अनिल शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन राजेश पटेल, सेक्टर वार्डन दिग्विजय प्रताप सिंह ,अंकित चंद्रl , ज्योति सिंह, सोनाली वर्मा ,किरण आदि उपस्थित रहे l बैठक का आयोजन पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत की अध्यक्षता में उनके निज निवास पर किया गया l