बदायूँ। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने बदायूँ में किसानो को हो रही डीएपी खाद की बड़ी समस्या के दृष्टिगत प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को इस समस्या से अवगत कराया हैl जनपद में इस समय गेंहू और आलू की बुवाई का काम तेज गति से चल रहा है। इस समय किसानों को डीएपी खाद की जरूरत सबसे अधिक रहती है। जनपद बदायूँ में खाद का संकट सहकारी समितियों पर सबसे ज्यादा दिख रहा है जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही है। कई कई घंटे लाइनों में लगने के बाद भी किसान को दो बोरी डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही हैl जनपद की महिलाएं भी अब चूल्हा चौका छोडकर खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लग रही है। सहकारी समितियों से खाद न मिलने पर वह मायूस होकर लौट रही है। किसान खाद के संकट से जूझ रहा है क्योंकि गेंहू, आलू, सरसों और चना आदि की वुवाई के लिए डीएपी की जरूरत पडती है। किसानों को मांग के अनुरूप डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिस कारण किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे है। बिजोलियों और दलालों की वजह से किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है या दोगुनी कीमत पर मिल रही है जिसके कारण जिले में गेंहू की वुवाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है l साधन सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं मिल रही है तथा बाजार में डीएपी की काला बाजारी का खेल विचैलियों द्वारा किया जा रहा है। समितियों से किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिल पाने के कारण बाजार में दुकानदार पूरा फायदा उठा रहें है। किसानों को 1350 रूपए की बोरी बाजार से 1700 रूपए में खरीदनी पड रही है। किसानो को खाद के नाम पर लूटा जा रहा है। सैकडो किसान सुबह से शाम तक पूरे दिन खाद की आस में लाइन लगा रहे है लेकिन डीएपी की उपलब्धता न होने के कारण किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर है। गेंहू की वुवाई हेतु किसानों के पास डीएपी खाद के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बिना खाद के गेंहू की वुवाई की गई तो उत्पादन प्रभावित होगा। ऐसी स्थिति में किसानों की चिन्ता बढती जा रही है। किसानों को हो रही डीएपी की समस्या को देखते हुए सांसद आदित्य यादव जी ने इसके तुरन्त निदान के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही को जनपद बदायूँ में डीएपी खाद की मांग अनुरूप उपलब्धता करवाने की मांग करते हुए शीघ्र ही इस विकराल समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है।