बरेली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी राजेश तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया। राजेश तिवारी ने मांग की है कि रवि की फसल की बुवाई का समय है किसानो को डीएपी खाद्य नहीं मिल पा रही है लंबी लाइन में महिलाएं लगकर अपना समय बर्बाद कर रही है किसानो को महंगे दाम में खाद खरीदनी पड़ रही है उनका शोषण किया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए। धान केन्द्रों पर बिचौलियों के माध्यम धान खरीदा जा रहा है किसानों को निर्धारित मूल नहीं मिल पा रहा है इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाए किसानों का शोषण बंद किया जाए । शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं होने से बीमारियां फैल रही है शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराकर बीमारी फैलने से रोका जा सके। ज्ञापन जाने वालों में संदीप मेहरोत्रा, भीमसेन , झाजनलाल, वीरपाल, सतीश कुमार सिंह, रामनाथ राठौर आदि मौजूद रहे।