किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
बरेली । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार राठी के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्राली से भरकर आए किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल को दिया। अरुण कुमार राठी ने बताया जिले में आज सैकड़ो की तादाद किसान परेशान है गन्ना मूल्य निर्धारण नहीं होने और डीएपी खाद्य का नहीं मिलने से नाराज किसानों ने दर्जनों टैक्टर ट्राली से कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलैक्ट्रेट का घेराव किया। जहां दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर किसान पुलिस का सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के भीतर घुस गए। किसानो ने मांग की है कि चीनी मिले चल चुकी है लेकिन गन्ने के मूल्य का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है। गेहूं की बुवाई चल रही है डीएपी नहीं मिल रही हैं और चीनी मिलों पर जो पुराना बकाया है उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर नाराज किसानों ने धमकी दी है कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो टैक्टर ट्राली से पूरी बरेली में चक्का जाम कर देंगे। कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए यह वह अन्नदाता है जिनके अब सब्र का बांध टूट चुका है।

जब जिला प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं सुना तो आज इन नाराज किसानों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर सैकड़ों किसान सीधे कलैक्ट्रेट पहुंच गए और पूरे कलेक्ट्रेट को घेर लिया। किसानों का कहना है कि चीनी मील चल चुकी है लेकिन अभी तक गन्ने के मूल्य का निर्धारण नहीं किया गया है ।गेहूं की बुवाई जोरों पर है लेकिन किसान को डीएपी खाद नहीं मिल रही है जबकि निजी दुकानों पर डीएपी भरी पड़ी है । निजी दुकानदार मनमानी कीमतों डीएपी खाद बेच रहे हैं । चीनी मिलों पर पुराना बकाया है उसका भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। किसानों का दावा है कि अब उनके सब्र का बांध अब टूट चुका है ।किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों पर जिला प्रशासन ने विचार नहीं किया तो पूरे बरेली में चक्का जाम कर देंगे। ज्ञापन देने बालो में जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार , इमरान, धीरेन्द्र सिंह , आसिफ तरुण, सुधा गंगवार , महेश चंद आदि मौजूद थे।













































































