बरेली। नरमू की भोजीपुरा शाखा व मंडल पदाधिकारियों द्वारा भोजीपुरा टीआरडी कार्यालय पर जनसम्पर्क किया। सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना एवं तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निदान कराया। एवं कुछ चल रही समस्याओं का शीघ्र ही निदान करने का पूर्ण आश्वाशन दिया और आगामी आने वाली 4,5,6 दिसम्बर को मान्यता चुनाव में नरमू को वोट देकर सफल बनाये। टीआरडी स्टॉफ ने भी नरमू को आगामी मान्यता चुनाव में अपना समर्थन दिये जाने का वादा भी किया। जनसम्पर्क में नरमू के केन्द्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी,संयुक्त मंडल मंत्री ब्रजेश सागर,मण्डल संयुक्त मंत्री रोहित सिंह ,राकेश कुमार,मंडल मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन, शाखा मंत्री इंद्रसिंह सक्सेना ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी शाहनवाज़ अली , मोहम्मद यूनुस, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर , रविन्द्र कुमार, शिवराज सिंह, मनोज श्रीवास्तव,अमित तिवारी,दीपू यादव, प्रदीप शर्मा,नीलम शर्मा,सुमन पासवान,टीआरडी कर्मचारी राकेश कुमार ,दीपक कुमार, मोहम्मद अनीस,अनुज कुमार,बृजेश कुमार,संजीव मीणा,देवराज,गोपाल,पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज,संदीप कुमार,विकास गुप्ता,आकाश कुमार,विकास कुमार आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।