28 प्रशुक्षिओं को टेबलेट वितरित किए गए
बरेली । जीवन ज्योति कैंपस स्थित काॅलेज आफॅ नर्सिंग पर नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 28 प्रशुक्षिओं को टेबलेट मुख्य अतिथि महापौर डाॅ उमेश गौतम द्वारा वितरित किये गए। टेबलेट पाकर सभी प्रशुक्षिओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि महापौर डाॅ उमेश गौतम, कालेज के चैयरमेन चमन लाल शर्मा और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर महापौर डाॅ उमेश गौतम ने सभी प्रशुक्षिओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विज्ञान और तकनीक का युग है, इसलिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विषयक नवीनतम जानकारी प्राप्त कर मानवता की सेवा करना प्रशुक्षिओं का पहला लक्ष्य होना चाहिए। हमें अपने इतिहास की सही पहचान करनी होगी क्योंकि इसी से हम जान पायेंगे कि अतीत में कितने महान लोगों ने मानवता की सेवा की है। उनसे प्रेरणा लेकर हम काम करेंगे तो हर मरीज का सही इलाज करने में सक्षम हो पायेंगे।

उ प्र सरकार और भारत सरकार हर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की सेवा करने और गरीबों के निशुल्क इलाज करने के लिए प्रतिबद्ध है। डाॅ उमेश गौतम ने प्रशुक्षिओं से अपील की कि जो टेबलेट उन्हें मिले हैं, उनसे नवीनतम तकनीक खोजें और मानवता की सेवा में अपने को समर्पित करें। एशियन काॅलेज आफ नर्सिंग के चेयरमैन चमन लाल शर्मा ने कालेज की प्रगति की जानकारी दी और सभ प्रशुक्षिओं को शत आशीर्वाद प्रदान किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने प्रेरणादायी कविता से प्रशुक्षिओं का मार्गदर्शन किया। कालेज के सचिव कनिष्क शर्मा ने महापौर डाॅ उमेश गौतम और आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में विशाल शर्मा, प्रवीण भारद्वाज, प्रमोद उपाध्याय, शिक्षिका शिखा, डाॅ रवि प्रकाश शर्मा, प्रमोद मिश्रा, श्रीराम शर्मा, शिक्षिका एंजल, अमर शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, शिक्षिका किंकरी, सुनील शर्मा, धीरेंद्र दीक्षित, शिक्षिका शाजिया आदि बड़ी संख्या में कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।













































































