राजकीय मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू किया, धरना प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि परसों डेंगू बुखार से एक बच्ची की मौत हुई थी उसके दोषियों को आरोपित करके सजा तो मिल गई है परन्तु लेकिन यहां पर जो अवस्थाएं व्याप्त है जिसमें सबसे पहली बात यह कि यहां पर सात ओपीडी में से मात्र दो ओपीडी चालू रहती है जिससे कि बिना इलाज के मरीज घर वापस लौट जाते हैं, यहां पर अवैध पार्किंग वसूली की जाती है जो मरीज ₹1 का पर्चा बनवाता है वह अपने वाहन पार्किंग के₹20 प्रति मोटरसाइकिल या स्कूटर देता है पार्किंग ना देने पर वहां के ठेकेदार सूजे से उसकी मोटरसाइकिल स्कूटर से पंचर कर देते हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धरने के मुख्य आयोजक मोरपाल प्रजापति ने कहा कि ज्यादातर डॉक्टर दवाएं बाहर से लिखते हैं दुख की बात यह है कि आरएलडी और आर एन एल जैसी डिप में लगने वाली बोतले मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही है यह भी मरीज को बाहर मेडिकल स्टोर से लानी पड़ती है ।जिला कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस के अध्यक्ष मीना शाक्य ने कहा की बड़े दुख की बात है इतने बड़े मेडिकल कॉलेज में लोगों को पीने की व्यवस्था नहीं है सारे पानी के यंत्र खराब पड़े हैं और मरीज ₹30 की पानी की बोतल लेकर बाहर से आता है। कांग्रेस ने कहा कि जब तक कि यहां की व्यवस्थाएं ठीक नहीं होगी धरना प्रदर्शन चालू रहेगा। धरना स्थल पर एसडीएम बदायूं, कॉलेज के प्रिंसिपल एवं सीएमएस आए। धरना स्थल पर उपस्थित मरीजों से भी बात की। इस पर कांग्रेस जनों ने कहा की जिलाधिकारी से यहां की तुरंत जो तीन समस्याएं हैं पार्किंग वसूली बंद हो, मरीजों को पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था की जाए की सभी ओपीडी काउंटर सब समय से खुलने चाहिए।













































































