बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी का सोमवार को 22वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह के बारे में यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जानकारी दी। मीडिया को जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी का 22वां दीक्षांत समारोह सोमवार को सुबह 11:00 बजे से शुरू होने जा रहा है इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी और अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी रहेगी तथा भीमराव अंबेडकर एलईडी जालंधर के डायरेक्टर डॉक्टर कनौजिया पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान 94 गोल्ड मेडल बांटे जाएंगे तथा 187 पीएचडी की डिग्रियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम एमजेपीआरयू के अटल ऑडिटोरियम में लगभग 3 घंटे तक चलेगा। इसके अलावा कई शिलान्यास भी किए जायेंगे।