बरेली। शराब के नशे में गली गलौज कर रहे तहेरे भाइयों ने एक युवक पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मढीनाथ निवासी 18 वर्षीय कुणाल पुत्र नन्हेंलाल को आज सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बताया कि उसके तहेरे भाई प्रमोद पुत्र वृंदावन और प्रदीप पुत्र चुन्नीलाल आज सुबह एक साथ शराब पीकर घर आए थे और हंगामा कर रहे थे कुणाल ने उनको रोकने की कोशिश की तो वह उसे गाली देने लगे और विरोध करने पर दोनों ने कुणाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए कुणाल ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी जिसने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।