अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे मनोयोग से करें कार्य
बदायूँ । माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ ने गत 01 अक्टूबर 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं से नवीन सड़कों, बाईपास, सेतु आदि के प्रस्ताव प्राप्त कर 15 दिनों के अंदर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया था। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी की अध्यक्षता में व केंद्रीय राज्य मंत्री/मुख्य अतिथि बीएल वर्मा के मार्गदर्शन में प्राप्त प्रस्तावों पर जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सभी ने सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग प्रदेश में टॉप 10 में आने पर अधिकारियों को बधाई दी। प्रभारी मंत्री व प्रदेश की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप तथा पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बदायूं प्रदेश में प्रथम स्थान पर आए इसके दृष्टिगत अधिकारी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी निर्माण कार्य किए जाएं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि किसी भी जिले की पहचान सड़कों से होती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 07 वर्षों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लाखों सड़के बनवायीं हैं व सड़कों का जाल पूरे देश में बिछाया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर योजनाओं के क्रियान्वयन में उनका मार्गदर्शन लेकर कार्य योजना को बनाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सभी टीम बदायूं के एक सदस्य है, इसलिए टीमवर्क के साथ कार्य करें तथा विकास कार्यों में बदायूं को आगे बढ़ाने का कार्य करें। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के सर्वागीण विकास के लिए सड़के, पुल आदि बनाए जाएं तथा इसके लिए जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि गड्ढ़ा मुक्ति में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य योजना को अंतिम रूप देने से पहले जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रस्ताव भी प्राप्त किए जाएं। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि गड्ढ़ा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं स्पीड ब्रेकर में मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर ही सड़कें, पुल आदि के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सड़कों, पुल आदि निर्माण कार्यों का स्वयं सर्वे करें। उन्होंने बताया कि प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के उपरांत 15 अक्टूबर तक कार्य योजना को शासन को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद को आठवीं रैंक प्राप्त हुई है और जनपद प्रथम 10 में प्रदेश में स्थान बनाने में सफल रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों ने मेला ककोड़ा को सकुशल व अच्छे प्रकार से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। वहीं इससे पूर्व जनपद आगमन पर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रभारी मंत्री गुलाब देवी जी को गॉर्ड आफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया। बैठक में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, गन्ना विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, मंडी समिति, सेतु निगम आदि संबंधित विभागों के प्राप्त प्रस्तावों पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में दातागंज व बदायूं विधानसभा क्षेत्र के दो बाईपास नव निर्माण जिसकी कुल लागत रूपए 49400.50 लाख के प्रस्ताव रखे गये साथ ही जनप्रतिनिधियों ने कछला में अंत्येष्टि स्थल तक चौड़ा व पक्का मार्ग बनाने के लिए कहा। कछला घाट के दोनों और ढाई ढाई सौ मीटर के मार्ग को भी बनाने के लिए कहा। वही दातागंज विधानसभा क्षेत्र में रेल उपरिगामी सेतु जिसकी धनराशि रुपए 4753.07 लाख रुपए है तथा इसके अतिरिक्त बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में चार दीर्घ सेतु जिनकी धनराशि कुल रूपए 54300 लाख रुपए है सहित विभिन्न प्रस्ताव पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा सहित कार्यकारी संस्थाओं के अधिशासी व सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।