खेल महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुईं विविध प्रतियोगिताएं

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें मुख्य रूप से खो-खो, फुटबॉल, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, टेबल टेनिस एवं रस्साकशी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के दौरान मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, महाविद्यालय के सचिव डॉ ए के मिश्र तथा प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी प्रतियोगिताएं खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो अजीत सिंह चारग तथा डॉ प्रांजल शाही के संयुक्त निर्देशन में आयोजित की गईं। सीनियर बालक वर्ग में एस एस कॉलेज की टीम ‘ए’ विजेता तथा टीम ‘बी’ उपविजेता रही जबकि तृतीय स्थान विधि महाविद्यालय की टीम को मिला। सीनियर बालिका वर्ग में भी एस एस कॉलेज की टीम ‘ए’ विजेता तथा टीम ‘बी’ उपविजेता रही जबकि तृतीय स्थान विधि महाविद्यालय को मिला। जूनियर बालक वर्ग में स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम विजेता जबकि एस एस एम वी की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में एस एस एम वी की टीम ए विजेता तथा टीम बी उपविजेता रही। सीनियर बालक वर्ग में एस एस कॉलेज की टीम ‘ए’ प्रथम स्थान पर, विधि महाविद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर तथा एस एस कॉलेज की टीम ‘बी’ तृतीय स्थान पर रही जबकि जूनियर बालक वर्ग में एस एस एम वी की टीम विजेता तथा स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम रनर अप घोषित हुई। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के रजत, द्वितीय स्थान पर एस एस एम वी के शुभ बाजपेई तथा तृतीय स्थान पर स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के अनुराग यादव रहे। सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस कॉलेज की प्रतीक्षा बाजपेई, द्वितीय स्थान पर एस एस कॉलेज की मनप्रीत कौर तथा तृतीय स्थान पर विधि महाविद्यालय की खुशबू रहीं।सीनियर बालक वर्ग में विधि महाविद्यालय के ईशांत सिंह प्रथम, एस एस कॉलेज के हरजोत सिंह द्वितीय तथा विधि महाविद्यालय के सत्येंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के रजत, द्वितीय स्थान पर एस एस एम वी के चित्रांश द्विवेदी तथा तृतीय स्थान पर स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के अविनाश कनौजिया रहे। सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस कॉलेज की मानसी मिश्रा, द्वितीय स्थान पर एस एस कॉलेज की पल्लवी बाजपेई तथा तृतीय स्थान पर विधि महाविद्यालय की दीक्षा शर्मा रहीं। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस कॉलेज के हरजोत सिंह, द्वितीय स्थान पर विधि महाविद्यालय के इशांत सिंह तथा तृतीय स्थान पर विधि महाविद्यालय के सत्येंद्र कुमार रहे। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस कॉलेज के तसलीम, द्वितीय स्थान पर एस एस कॉलेज के जयशंकर प्रसाद तथा तृतीय स्थान पर विधि महाविद्यालय के शिवम कुमार रहे।

जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस एम वी के शरद परमार, द्वितीय स्थान पर स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के विशाल तथा तृतीय स्थान पर एस एस एम वी के पर्व त्रिवेदी रहे, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में तीनों ही स्थानों पर एस एस कॉलेज काबिज रहा। प्रथम स्थान पर कामिनी पाठक, द्वितीय स्थान पर वसुंधरा सिंह तथा तृतीय स्थान पर आरती रहीं। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर बी.कॉम. पंचम सेमेस्टर के विनायक, द्वितीय स्थान पर एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर के इशेन्द्र तथा तृतीय स्थान पर बी. ए.एल.एल.बी. तृतीय सेमेस्टर के आदर्श गुप्ता रहे जबकि सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की वृंदा शर्मा, द्वितीय स्थान पर एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की शिप्रा गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर बी.ए.एल.एल.बी. पंचम सेमेस्टर की सारिका रहीं रस्साकशी की प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज तथा स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के टीमों के मध्य किया गया जिसमें स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम विजेता रही। 40 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर डॉ अखिलेश कुमार, द्वितीय स्थान पर डॉ अरुण कुमार यादव तथा तृतीय स्थान पर डॉ अखंड प्रताप सिंह रहे। 40 से 50 वर्ष आयु वर्ग में डॉ धर्मवीर सिंह प्रथम, डॉ रजत कुमार सिंह द्वितीय तथा डॉ सुजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ प्रमोद यादव, डॉ अमित यादव, मेजर अनिल मालवीय, डॉ दीपक सिंह, डॉ बलबीर शर्मा, डॉ मृदुल पटेल, श्री अक्षत दीक्षित, श्री अखिलेश कुमार, अनिल सिंह सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं के समस्त शिक्षक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।