बरेली । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी ओम प्रकाश शर्मा पुत्र स्वर्गीय गिरधारी लाल के बाग में गांव के दूषित पानी के कारण बाग के पेड़ खराब होने और नाला नहीं बने को लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया और समस्या का समाधान नहीं हुआ आत्मदाह करने की चेतावनी दी। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया यह उसके गांव का घरेलू दूषित पानी लम्बे समय से उनके बाग में इकट्ठा हो रहा है जिससे हरे भरे फलदार पेड़ खराब हो गए इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से शिकायत की कोई कार्रवाई नहीं हुई। ओमप्रकाश शर्मा ने मांग की है कि गांव का दूषित पानी के लिए जलाशय के हड़वार, तालाब खलियान के गड्ढों तक कच्चा नाला बनवाने की मांग की है गांव को बीडीसी के द्वारा पूर्व प्रधान के कार्यकाल के समय से खुदा हुआ नाला ग्राम पंचायत ब्लॉक की सह पर बाग के पास मिट्टी से पटवा दिया जिससे उक्त दूषित पानी ओम प्रकाश के बाद में भरने लगा ओमप्रकाश की मांग है नाला को बाग से आगे तक खुदवा दिया जाए जिससे पानी बाग के अंदर ना भरे अगर ऐसा नहीं होता है लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे उसके बाद । कार्रवाई नहीं होती है तो लखनऊ सचिवालय , विधानसभा के सामने आत्मदाह करेंगे तबतक आंदोलन हमारा जारी रहेगा।