बरेली । भारतीय किसान टिकैत के जिला प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया उन्होंने मांग की उत्तर प्रदेश में दुकानों व गोदामो में डीएपी ,एनपीके खाद किसान अपने खेतों बागों में लगाने से उत्पादन में घाटा आया है किसानों की आय घट रही है प्रत्येक वर्ष खाद की काला बाजारी होती है। आवारा पशुओं बंदरों को पकड़ा जाए किसानों की फसले खराब कर रहे है। नीलगाय जंगली सूअर किसानों की फसलों पेड़ पौधों को क्षति पहुंचाते हैं शासन द्वारा वैध लाइसेंस धारकों को अधिक से अधिक शूटिंग का परमिट जिला प्रशासन जारी करें। ट्रैक्टर ट्रालियों के चलने से चक रोड में गहरे गड्ढे बन गए हैं प्रशासन इसको ठीक कराए। किसानों की खतौनी में पिता के नाम गलत दर्ज हो गए हैं कंप्यूटर टाइपिस्ट की गलती से जिला प्रशासन स्वयं किसानों से गांव-गांव घर-घर पूछ कर सुधार करे। मिट्टी खनन से धूल उड़ती है वायु दूषित होती है अवैध मिट्टी खनन को रोका जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद इकबाल एडवोकेट , राकेश, मोहम्मद साजिद, हसनैन ,जमशेद अली, काशिफ रजा , आमिर रजा आदि मौजूद रहे।