बरेली। कुतबे सरकार शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स के चोथे दिन की शुरुआत बाद नमाज ए फजर कुराने पाक की तिलावत हुई सलातो सलाम का नजराना मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने पेश किया ,इसी कड़ी में ठिरिया निजामत खा की जमा मस्जिद के इमाम आदिल रज़ा खा की सरपरस्ती में,अबरार खा,तसब्बर खा,गुड्डू,झाने खा, मोहम्मद मिया,शाकिर खा,आलम खा,आदि चादरों का जुलूस लेकर चले जो परंपरागत रास्ते नकटिया सैटेलाइट अमर उजाला पर इरफान रज़ा, जमाल गोसी ने जुलूस का इस्तकबाल किया शामतगंज पर होता हुआ दरगाह पहोच चादर गुल पोशी कर हिंदुस्तान में अमनो अमन भाई चारा सलामती के साथ खुश हाली के लिए खुसूसी दुआएं की दरगह के सदर युसूफ इब्राहीम ने जुलूस में शामिल सभी की दस्तारबन्दी कर उर्स की मुबारकबाद दी दरगाह शरीफ पर दिन भर हज़रिने महफिल के लिए लंगर का इंतजाम रहा बाद नमाज ए असर,चन्द मिया अशरफी ने मिलादे पाक का नजराना दरगाह पर पेश किया,रात 9: बजे कलियर शरीफ से अये फनकार निज़ाम साबरी,ने सरकार की शान में कहां मेरी आंखों को आता हो वो ज़िया दान वली आपको देख करू जलवा नुमा दाना वली इस कलाम पर लोगो ने खूब वह वही की, उर्स के सारे प्रोग्राम दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी उर्फ बब्बू मियां की देखरेख में हुए कुल की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से, वसी अहमद वारसी, यूसुफ़ इब्राहिम,गुल्लाना खा,दाना,गुफरान खा, अकरम दाना अब्दुल सलाम नूरी,ज़र्दब साबरी, भूरा साबरी,जावेद खा,शान खा,परवेज खा,सलीम रजा,शानू गोसी,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।