बदायूँ। शहर स्थित आर के रिसॉर्ट में भारतीय चिकित्सक संघ (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) आईएमए की ज़िला कार्यकारणी का चुनाव निवर्तमान अध्यक्ष डा संजीव गुप्ता की निगरानी में हुआ। जिसमें डॉक्टर नीलकमल अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं दुबारा सर्वसम्मति से डॉक्टर इत्तेहाद आलम को उपाध्यक्ष चुना गया और डॉक्टर अजीत पाल सिंह को सचिव के पद पर औऱ डा दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष के पद निर्वाचित हुए हैं। ज़िला कार्यकारणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर नीलकमल अध्यक्ष ने निवर्तमान अध्यक्ष और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सक संघ भारत के आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का स्वैच्छिक संगठन है। यह संघ चिकित्सकों के हित के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है। उन्होंने कहा की संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है वह बहुत महत्वपूर्ण है और इसको मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाउंगा । इसके बाद नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉक्टर इत्तेहाद आलम ने कहा कि संगठन ने जो ज़िम्मेदार हमें दी है उसका निर्वाहन हम निष्ठा पूर्वक करेंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बदायूं समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करता रहता है,गरीब और बेहसहारा लोगों को कोई उपचार दे या न दे, लेकिन आईएमए उसको उपचार देती है और आगे भी किया जाता रहेगा। इसके बाद नवनिर्वाचित सचिव डॉक्टर अजीत पाल सिंह ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आईएमए प्रयासरत है। आईएमए अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरी तरह से निर्वह्न कर रहा है और आगे भी करेंगे । डॉक्टरी पेशे में कई बार ऐसे पल आते हैं जब जीवन की उम्मीद लोग छोड़ देते हैं, उस वक्त डॉक्टर मौत को मात देकर जिंदगी बचा लेता है। डॉक्टर के यही प्रयास लोगों की जिंदगी में नया सवेरा लाते हैं। इसके बाद नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष डा दीपक गुप्ता ने भी सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसको निष्ठापूर्ण निभाएंगे । आखिर में कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया और खुशी जाहिर की कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह डॉक्टर सबीह खान, डॉक्टर सुनीती गुप्ता, डॉक्टर सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉक्टर ऋतुज गुप्ता, डॉक्टर आनंद हरी गुप्ता, डॉक्टर अनमोल गुप्ता, डॉक्टर पारुल गुप्ता, डॉक्टर पूनम गुप्ता, डॉक्टर आदित्य हरी गुप्ता, डॉक्टर नौगरिया, डॉक्टर शरद गुप्ता डा मृदला गोयल, और डा गोयल, ममता नौगरिया, डा सुरेश गुप्ता, डा बी आर गुप्ता, डा अनमोल गुप्ता, डा हेमंत गुप्ता, डा अशोक कुमार, डा शरद कुमार गुप्ता, डा नीता चंदेल, डा रामेंद्र सिंह,आदि मौजूद रहे।