श्री रामलीला समिति ने 60 बेटा बेटियों का कराया विवाह
बरेली । श्री रामलीला समिति श्री बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर, जोगी नवादा में चल रही रामलीला दशहरा मेले में रविवार को रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री (उत्तराखण्ड) सरकार व उनके पति मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू) के नेतृत्व में आज 60 बेटा बेटियों का विवाह पुरी विधि विधान से बृह्ममणो द्वारा मन्त्र व भावरें व जय माला डलवाकर मेला समिति द्वारा कराया गया। जिसमें रेखा आर्य ने सभी 60 जोडो को आर्शिवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू ने बेटा बेटियों को आर्शिवाद देते हुए कहा कि जैसे मेरी पहले से 3 बेटिया है वैसे ही मैं आज इन 60 बेटियों को गोद लेकर अपनी 63 बेटियों की शपथ लेता हूँ।
इस से पूर्व भगवान श्री राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुधन सहित सभी 60 बेटों की बारात घोड़ो पर बैठाकर अतिशबाजी करते हुए बारात श्री बाबा वनखण्डी मन्दिर से चल कर चक डा एम. एल. मौर्य के निवास पर पहुंचे उसके बाद वापस सुरेश शर्मा नगर चौराह पर धर्मेन्द्र राठौर रिन्कू के निवास पर पहुंची जहा पर फूल मालाओं सहित तिलक करके भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद बारात श्री बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर जहां पर सभी 60 जोडो का विधि विधान से हवन कराकर सभी की भावरे व जय माला डलवाकर शादियां की। इसके बाद मेला समिति द्वारा सभी को उपहार दिये गये। जैसे डबल बैड, गददे, चादर, तकिया, गैस सिलेडर कंबल 51 बर्तनों का साइड सेड सभी जोड़ों को दिया गया सभी जोड़ों में जैसे भगवान श्री राम माता सीता , रवि प्रभा ,रमेश कश्यप अंजली , बंटी आरती , कमल कश्यप संजना , हरजीत ज्योति , पवन सिंह प्रीति , आकाश कुमार कुसमा देवी , बबलू प्रीति कुशवाहा , केवलराम बंटी , अमर मौर्य अनीता मौर्या , वीरेश शीतल , शिवम शर्मा अंशु शर्मा , गिरजा शंकर नेहा , शिवम साक्षी राठौर ,अमित कुमार सीमा , ईश्वरी प्रसाद पिंकी , राजीव कुमार छाया कुमारी 19 विवेक श्रीवास्तव अनामिका देवी , संजीव कुमार रेनू , विशाल सुनीता , आकाश बाबू अर्चना राठौर , नन्हे सिंह अनिता कुमारी , अंकित कुमार राठौर मंजू देवी ,अर्जुन लक्ष्मी , सुनील कुमार शीतल शर्मा , जितेंद्र कुमार आशा देवी , भूपेंद्र ज्योति ,नरेश पाल कुमारी विनीता ,धर्मपाल आशा देवी ,रूप किशोर शिवानी , राजवीर सिंह आकांक्षा , मुनेंद्र रेखा देवी , साहिल सुमन , अनूप कश्यप लक्ष्मी , ओमकार नितिन कुमारी , नारायण दास शिवानी ,रचित सिंह आरती , सुरेंद्र सिंह काजल , अनमोल वर्मा प्रियंका वर्मा , कैश अंशिका सोनकर , जितेंद्र खुशबू , अमित कुमार संगीता , जीत सिंह नीतू , रामप्रवेश कामिनी , संतोष रस्तोगी ज्योति वर्मा , किशन अनन्या सागर , विनीत खुशबू , रोहित प्रजापति काजल ,राजेश चांदनी , राहुल सोनी , विकास मौर्य सीबी , शिवम कौशल अनामिका सक्सेना , पंकज प्रीति , विकास प्रियंका मौर्या , प्रदीप सुरुचि , कुनाल वर्मा प्रीति ,भागवतसरन पूनम , अजय कुमार श्रीवास्तव सलोनी , नन्हेंलाल मौर्य शिवानी सभी जोड़ों को आशीर्वाद देने वालों में प्रमुख रूप से रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू पप्पू, डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना मंत्री, छत्रपाल गंगवार सांसद, रश्मि पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, मेला अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा, लक्ष्मी नारायण राठौर, मुन्नालाल राठौर, विशाल राठौर, सत्येंद्र राठौर, मनोज राठौर, दीपक राठौर, झब्बल मौर्या, अजय मौर्या, पार्वती प्रजापति, विजय राठौर, अनिल शर्मा, राहुल राठौर, नन्हे, डॉक्टर हरिओम शर्मा, शिवलेश पांडे, विजय साहू, डॉक्टर बनवारी, लाल, शर्मा, अभिषेक गुप्ता बंटी, नीतू गोस्वामी, आदि मेला कमेटी व हजारों क्षेत्र वासियों ने सभी जोड़ों को फूल बरसात कर सभी को आशीर्वाद दिया।