बरेली । अखंड ज्योत की स्थापना के साथ माता का भव्य शृंगार किया गया विधि विधानपूर्वक पूजा की गई। तत्पश्चात माता की भेंटे गाई गई जिसमें पंडित विष्णु शुक्ला ने अपने साथियों के साथ गणेश बंदना के साथ भजन संध्या को आरंभ किया कोई प्यार से मेरी माइया को सजा दो ,आये नवरात्रे माता के ,तू भीख ना देगी तो मैं सोर मचा दूँगा ,नंगे नंगे पाँव आदि भजनों पर भक्त नाचने लगे उसके बाद में बच्चों ने डांडिया नृत्य किया और बच्चों को पुरस्कार दिये गये बाद में माता को नारियल फल मेवे चढ़ाई गई फिर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया समिति अध्यच्छा छाया दीक्षित ने सबको धन्यवाद दिया इस मौक़े पर सुनीता गवाड़ी ,गीता अवस्थी ,पूजा अग्रवाल ,ममता ,अनुभा पांडेय ,मीनू शर्मा ,शीतल यादव ,कीर्ति अवस्थी ,सगुन पटेल ,बीनू पाठक ,रीना गंगवार ,सीमा अग्रवाल ,सविता दीक्षित ,आरती दीक्षित ,सुनीता राजपूत ,प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद रहीं