बदायूं । शिवपुरम गली नंबर दो में काशीनाथ वर्मा के आवास उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति की बैठक आज आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि अशोक दुबे ने की | कार्यक्रम के अध्यक्ष विष्णु असावा ने कहा कि नौ नवम्बर को चतुर्थ काव्य कुम्भ का आयोजित किया जायेगा जिसमें 150 कवि प्रतिभाग करेगें ।कार्यक्रम भव्य होगा जिसमें कई बडी हस्तियां शामिल होगी । कार्यक्रम संयोजक व समिति सचिव षटवदन शंखधार ने कहा कि सभी कवि काव्य पाठ करेगें ।समिति के सभी पदाधिकारियों को आज जिम्मेदारी वितरित की गई है । कार्यक्रम मे सबका काव्य पाठ और सम्मान होगा । कवियो के सत्र बनाये जायेगें । उसके बाद सभी उसी क्रम मे काव्य पाठ करेगें ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति लगातार हिन्दी साहित्य की सेवा की जा रही है। पिछले काव्य कुम्भ में जिन कवि कवयित्रियों ने प्रतिभाग किया था । उन सबका साझा काव्य संग्रह साहित्य के प्रकाश पुंज प्रकाशित किया गया है। इसका विमोचन भी किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन पवन शंखधार ने किया । बैठक में प्रभाकर सक्सेना, ओजस्वी जौहरी, पियूष वर्मा, विवेक यादव, हर्षवर्धन मिश्रा , काशीनाथ वर्मा , पियूष वर्मा, ह्रदयेंद्र शंखधार उपस्थित रहे ।