सहसवान। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोतवाल पंकज लवानिया के नेतृत्व में प्रशासन ने शुक्रवार को भी सख्त रुख अपनाते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों और नियम विरुद्ध दुकानें खोलने दुकानदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई की। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य बाजार, अकबराबाद चौराहा, शहबाजपुर छह सडका पर बैरियर लगा कर वाहनों की चेकिंग की। कोतवाल पंकज लवानिया ने लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने के साथ ही घरों में रहने की अपील की ताकि बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि बिना अनुमति दुकानें खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल करने के साथ ही कई लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।