बदायूं । प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शनिवार को विकास भवन सभागार में 05 अक्टूबर से संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 अक्टूबर से संचालित दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। अभियान आगामी 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी विभाग की प्रगति राज्य औसत से कम ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में आमजन को जागरूक किया जाए तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के परस्पर समन्वय व सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने बताया कि अभियान के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों से माइक्रो प्लान प्राप्त किए गए तथा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी का प्रशिक्षण समय से पूर्ण कराया गया। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां रह गई हैं उसको समय से पूर्ण कर अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी विभाग की प्रगति राज्य औसत से कम ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पुरुष व महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।