कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचने का एकमात्र उपाय है टीकाकरण: आयुक्त
बदायूं। आयुक्त बरेली मण्डल बरेली आर0 रमेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ विकासखण्ड अम्बियापुर अन्तर्गत ग्राम सिरासौल में शुक्रवार को बैठक आयोजित की।
आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 को समाप्त करने के लिए सभी लोग अभियान से जुड़े। कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। लेकिन सिर्फ जागरुकता की बातें कर लेने से जागरुक होना नहीं होता, जब सभी लोग इसे गंभीरता से लेकर स्वयं इसका पालन करेंगे तो वह है असली जागरुकता। इसलिए कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। हाल ही में ब्लैक फंगस जैसी घातक बीमारी ने भी हमारे देश में दस्तक दे दी है, यह भी तेजी से पैर पसार रही है। बीमारी से लड़ने के लिए दवाओं की ज़रूरत होती है। अगर टीके जानबूझकर नहीं लगवाएंगे तो न स्वंय सुरक्षित रहेंगे और न ही अपने परिवार को रख सकेंगे। टीकाकरण ही इसका एक मात्र सुरक्षित उपाय है।

आयुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण कराएं, जिससे यह बीमारी जल्द से जल्द दूर हो सके। गांव में होम आइसोलेट हुए लोगों पर निगरानी टीम नज़र रखे और साथ भी सुनिश्चित किया जाए कि व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन के मानक पूरे किए गए हैं अथवा नहीं। उसका किसी दूसरे व्यक्ति से सम्पर्क नहीं होना चाहिए। उसका शौचालय, वर्तन आदि अलग से होना चाहिए। उसके द्वारा प्रयोग की गई चीजों को अन्य व्यक्ति प्रयोग न करें। कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी व सुझाव लेने के लिए इन्टीगे्रटिड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के फोन नम्बर 05832-266114 पर प्रतिदिन चैबीस घंटे सम्पर्क कर सकते हैं। जनपद बदायूँ मलेरिया प्रभावित जिला रहता है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। गांव के प्रति प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने गांव का स्वस्थ्य और निरोग रखे। सभी लोग अपने घर व आसपास साफ-सफाई रखें।
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण यदि प्रतीत होते हैं तो घबराएं नहीं, बल्कि ग्राम प्रधान व आशा आदि को अवगत कराएं। समय रहते इलाज भी किया जाएगा। दवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां प्राथमिक विद्यालय सिरासौल में चल रहे टीकाकरण, आइसोलेशन वार्ड, आॅब्जर्वेशन का भी आयुक्त ने जायजा लिया।





















































































