बरेली। हर साल की तरह इस साल भी शुरू हुई तैयारियां उर्स की मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कुतूब ए बरेली हज़रात शाहदाना वली के उर्स की शुरुआत 4, अक्टूबर से 10 तक चलेगा उर्स कल लाल मस्जिद हाजी अज़र बेग के निवास से,शाम 4,30 बजे जुलूस ए परचम अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ दरगाह पहुंचेगा दरगाह आला हजरत के सज़्ज़ाद नशीन अलहाज एसन रजा खान कादरी के दस्ते मुबारक से होगी परचम कुशाई उर्स की तैयारियों को लेकर शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी ने दरगाह परिसर में एक मीटिंग कर साफ सफाई बिजली पानी वाह ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है जिससे उर्स में दूरदराज से आने वाले ज़ायरीनों को किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो दरगाह कमेटी का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारी उर्स के सारे प्रोग्राम दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी की सरपरस्ती में होंगे, उर्स वेवस्था देखने वालों में यूसुफ इब्राहिम,हाजी अबरार खा,शीरोज सैफ कुरैशी,अब्दुल सलाम,भूरा साबरी, इरफान रज़ा,मिर्ज़ा शाहाब बेग,शान,गुल्लाना खा,परवेज़ खा,आसिफ सकलैनी,शान रजा सलीम रज़ा,गफूर पहलवान,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।