बरेली। श्री रामलीला समिति श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा ने रामलीला और 101 कन्याओं के विवाह को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। बताया की 26 सितंबर से चल रही श्री राम लीला एवं श्री कृष्ण लीला का मंचन चल रहा है मेला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र राठौर ने बताया कि 6 अक्टूबर प्रातः 9:00 बजे से भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह के साथ 101 बेटा-बेटियों का विवाह भी मेला समिति गत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी करा रही है। जिसमें भगवान श्री राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुधन के साथ सभी 101 बेटों की बरात बैण्ड बाजो व घोडो पर अतिशबाजी करते हुये श्री बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर से चल कर मोहल्ला चक व सुरेश शर्मा नगर तक निकाली जायेगी। उसके बाद लगभग 11:00 बजे बरात वापस मन्दिर पर समापन होगा। मेला संरक्षक हरिओम राठौर ने बताया कि 101 बेटा-बेटियों की शादी 12:00 बजे श्री रामलीला प्रांगण में होगी। सभी के लिये ब्राह्ममण, नाई, हवन, कर पुरी विधि विधान से भगवान श्री राम, सीता के साथ सभी के फेरे कराकर व जयमाला डलवा कर शादी की जायेगी व मेला समिति द्वारा सभी जोड़ो का कन्यादान व उपहार भी दिया जायेगा। उसके बाद सभी बरातियों के लिये मेला समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई है। उन्होने बताया कि मेले में 4 अक्टूबर शुक्रवार से विराट कुश्ती दंगल का आयोजन शुरू होगा। दिनांक 10 अक्टूबर गुरूवार को बृज की होली का मंचन हांगा। दिनांक 12 अक्टूबर को विराट दशहरा मेले का आयोजन होगा 13 अक्टूबर को राजगददी शोभायात्रा निकाली जायेगी। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से मेला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा, विशाल राठौर, सत्येन्द्र राठौर, संजीव शर्मा, डॉक्टर वनवारी लाल शर्मा पार्षद , अभिषेक गुप्ता ‘बन्टी’, अनिल शर्मा, पार्वती प्रजापति. झब्बल मौर्य, राहुल राठौर, विक्रम राठौर, दीपक राठौर, अजय मौर्य, हर्ष भारद्वाज, विजय राठौर, अनुज राठौर आदि मेला समिति के पदअधिकारी मौजूद रहे।