बदायूँ। मुन्नालाल इंटर कॉलेज वजीरगंज बदायूं में शिक्षकों व कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना का काली पट्टी बांधकर विरोध किया। शिक्षकों और कर्मचारी को यूपीएस पेंशन योजना स्वीकार नहीं है ।कई शिक्षकों ने कहा कि यह कर्मचारियों के साथ छलावा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार की कर्मचारियों के प्रति नीयत ठीक नहीं है नई पेंशन योजना में मेडिकल सुविधा वी आर एस की सुविधा डिसेबिलिटी पेंशन सुविधा तथा 10% से अधिक कटौती सुविधा, कटौती वापस करने की गारंटी नहीं है ।जबकि पुरानी पेंशन योजना में उपरोक्त सभी सुविधाएं हैं। हमें तो एन पी एस न यू पी एस केवल चाहिए ओ पी एस और लेकर रहेंगे यू पी एस के विरोध में शिक्षक अजय कुमार पटेल, रामविलास, निशीष सक्सेना, राजेंद्र प्रसाद ,नवीन कुमार सक्सेना, यदुनाथ सिंह, डॉक्टर राकेश कुमार, मीरा गंगवार, मदन गोपाल, नीलेश वर्मा, शहाव अहमद खान, दीपक बाबू ,तेग सिंह, डॉ राजेश कुमार, प्रवीण गुप्ता ,ऋतु भटिया, गगन वर्मा, घनश्याम शंकर आदि मौजूद रहे।