बदायूँ। प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया समारोह का शुभारंभ मां शारदे का स्मरण करते हुए वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा कर किया। उनके द्वारा परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प एवं छात्र- छात्राओं के शैक्षिक संवर्धन हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। उन्होंने अपने छात्र जीवन के संस्मरणों को शिक्षकों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप क्षेत्रीय प्रबंधक भानु प्रताप सिंह द्वारा इस दौरान प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा शिक्षकों के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने सैलरी अकाउंट होने की दशा में दुर्घटना की स्थिति में 40 लाख का बीमा, किसी अन्य बैंक में चल रहे हाउस लोन को बिना किसी शुल्क के पोर्ट कराकर कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्धता से अवगत कराया। मुख्य प्रबंधक प्रदीप मोहन दीक्षित ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। इनका समाज एवं देश का उत्थान करने में बहुत बड़ा योगदान होता है।। इस दौरान वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राम अवतार शर्मा, अविनाश बाजपेई, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं सिविल लाइन शाखा मुख्य प्रबंधक प्रदीप मोहन दीक्षित एवं मार्केटिंग मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनपद के बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 51 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जुगल किशोर, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनुज शर्मा, अरविंद दीक्षित, अजय पाल गंगवार, राजेश कुमार, अनुराग यादव, हरवंश मोहन, राजेंद्र गुलाटी आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।