बदायूं। जनपद में कोविड-19 नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशों के क्रम में सोमवार को समस्त विकासखंडों पर कोविड़-19 बचाव एवं रोकथाम सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सचिव के साथ बैठक आयोजित हुई। गठित निगरानी समितियों के कार्यों को गति प्रदान करने तथा आम जन मानस को कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी। सभी को प्रत्येक परिवार का सर्वे कर सूची बनाये जाने तथा कोविड-19 के आम जन मानस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्देश दिए गए कि डोर-टू-डोर सर्वे में निगरानी समिति द्वारा कोई भी लापरवाही न बरती जाए तथा सर्वे के दौरान लक्षण वाले लोगों को चिकित्सा किट तत्काल उपलब्ध कराई जाए। गांवों में सैनिटाइजिंग साफ सफाई एवं फागिंग नियमित होती रहे। निगरानी समितियां सक्रिय होकर गांव की समस्त गतिविधियों पर विशेष नजर रखें।