बदायूं। ओजस्वी कवि षटवदन शंखधार का सम्मान राष्ट्रीय गीतकार डां विष्णु सक्सैना ने सिकान्दाराऊ मे सरला नारायण ट्रस्ट के बैनर तले कोंपल कार्यक्रम मे सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज मे किया। सरला नारायण ट्रस्ट सिकान्दाराऊ के तत्वावधान मे आयोजित कोंपल कार्यक्रम के कवि सम्मेलन मे प्रतिभाग करने बदायूं से षटवदन शंखधार गये थे | जिसमें उन्होंने बताया कि कोंपल संस्था के तले युवाओं को समर्पित यह कार्यक्रम डां विष्णु सक्सैना और उनके पुत्र चित्राशं सक्सैना ने आयोजित किया था।जिसमें बदायूं, नोयडा, लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, बाराबंकी, बिहार, मेरठ, झांसी, आगरा, मध्यप्रदेश के युवाओ ने प्रतिभाग किया। निरतंर पांच घंटे चले इस आयोजन सभी युवाओ ने अपना काव्य पाठ किया | जिसको डां विष्णु सक्सैना, डां अजय अटल, बलराम सरस, वीपी सिंह, देवेंद्र दीक्षित शूल ने बहुत ही सराह और सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ कहा कि भविष्य में कविता की डोर इन सभी युवा पीढ़ी के साहित्यकारों के हाथ मे है। इनका सृजन इस राष्ट्र और समाज के लिए एक आदर्श स्थापित करेगा ऐसा मेरा मानना है। कार्यक्रम में चित्राशं सक्सैना, सारांश सक्सैना, वंदना सक्सैना, राधे यादव, निर्मल शास्त्री उपस्थित रहें।