बरेली। महिला सिपाई से फर्जी पुलिसकर्मी ने असली महिला पुलिसकर्मी से न सिर्फ ठगी की, बल्कि फर्जी तरह से शादी की। एक अन्य महिला कांस्टेबल से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शादी कर रेप किया यहां तक की उसके साथ लाख रुपए भी ठग लिए। बरेली की कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजन को सेटलाइट बस अड्डे के पास से अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बरेली की कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजन वर्मा निवासी ग्राम मिदनिया गढ़ी थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर का राजन वर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था। इस पर आरोप है कि पुलिसकर्मी बनकर न सिर्फ 2 महिला आरक्षियों को अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपये भी ठगे। राजन ने लखीमपुर खीरी की ही एक महिला कांस्टेबल को अपने झांसे में लिया और उससे शादी कर ली। लेकिन जल्द ही राजन की हकीकत उस महिला सिपाही के सामने खुल गई। राजन वर्मा पुलिस में नहीं है बल्कि आठवीं पास है। वह नोएडा में भी इससे पहले एक महिला से ठग चुका है। महिला सिपाही ने आरोपी राजन से दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बाद राजन ने अपने इस खेल को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में फैलाना शुरू कर दिया। पुलिस की वेबसाइट के जरिए ऐसी महिला से दोस्ती करनी शुरू कर दी जिनके नाम के आगे वर्मा लगा होता, 2 महिला सिपाही को अपना शिकार बनाया। कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला सिपाहियों के साथ रेप कर चुका है। मंगलवार को सेटेलाइट पर किसी से मिलने आया था जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है, जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपी राजन वर्मा बरेली में तैनात एक महिला सिपाही के संपर्क में आया तो खुद को एडीजी लखनऊ के यहां तैनात बताया। खुद को अविवाहित बताकर महिला सिपाही को झांसे में लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं 6.5 लाख का पर्सनल लोन लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए कराया। इसके अलावा समय-समय पर पैसे भी लेता रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने एक महिला कांस्टेबल के आधार कार्ड व पैन कार्ड का इस्तेमाल किया था, जिसके आधार पर वह पकड़ा गया पुलिस पूछताछ कर रही हैं।