बरेली। नरमू के मंडल कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया। जिसमें नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि जे.सी.एम के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जे.सी.एम के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक पुरानी पेंशन बहाली एवं आठवें वेतन आयोग को लेकर नई दिल्ली मे संपन्न हुई। जिसमे महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन लागू करने का आग्रह किया तथा गठित पेंशन कमेटी द्वारा जो 40% ही पेंशन दिये जाने की संस्तुति की गयी थी उसे बढ़ाकर 50% तथा मिनिमम पेंशन दस हज़ार किये जाने का अनुरोध प्रधानमंत्री जी से किया। जिस पर प्रधानमंत्री द्वारा बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा को आश्वास्त किया कि मैं आपकी गारंटेड पचास प्रतिशत पेंशन दिये जाने पर ज़रूर विचार करूंगा। जिस पर शाम को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में ओ.पी.एस के स्थान पर यू.पी.एस नाम देते हुए गारंटेड पेंशन स्कीम 1 अप्रेल 2025 से लागू करने की घोषणा की। जो एआईआरएफ द्वारा 20 वर्षों से लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किये जा रहे संघर्ष का ही परिणाम था। मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि इससे लगभग 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को 50% गारंटेड पेंशन मिलना तय हो गयी। इसके लिए उन्होंने पूरे एन ई रेलवे मज़दूर यूनियन परिवार की ओर से आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंडल मंत्री कामरान अहमद,सयुंक्त मंडल मंत्री रोहित कुमार,रईस अहमद, आर के पाण्डेय, मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन,संजय त्यागी,बलवंत सिंह, दानिश खान, शीतल, कुलदीप आर्या,मोहम्मद यूनुस,जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार,सुरेंद्र कुमार,फ़िरोज़ खान आदि उपस्थित रहे।