बरेली। एन आर एम यूँ बरेली शाखा ने हकीमपुर स्टेशन पर डी आर एम स्पेशल से ट्रैकमेन राजेश सिंह के रन ओवर के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिसमें एन आर एम यूँ बरेली शाखा ने माँग की की केबल 4 माह की 1800 ग्रेड पे वाले ट्रैकमेन से कीमेन के पद पर ड्यूटी क्यूँ कराई गयी । शाखा सचिव राजेश दुबे ने कहा की इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार ट्रैकमेन के ख़िलाफ़ तानाशाही रवैय्या अपनाया जा रहा है जिसे बंद किया जाए और नियमानुसार कार्य कराया जाए और स्वर्गीय राजेश सिंह के साथ न्याय किया जाए। मुशॉरफ़ खान शाखा अध्यक्ष ने कहा की एन आर एम यूँ बरेली शाखा इस घटना पर बहुत चिंतित है और मंडल मंत्री के दिशा निर्देश पर अगला निर्यय लेगी आज के प्रदर्शन में कॉम रामकुमार, रमवीर, बी आर सिंह , नरेंद्र कुमार, विमल जॉन्सन , एस के राघव ,जयपालपुरी , पी के सिंह, मिराज अफ़ग़ानी, रवि शंकर, आदि कई साथी शामिल रहे।