बदायूँ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह से वार्ता की। वार्ता में कंट्रोल रूम पर चर्चा हुई संगठन द्वारा कंट्रोल रूम से शिक्षकों की मॉनिटरिंग एवं कार्यवाही पर रोष जताया गया। बीएसए को अवगत करा गया कि जब शासन स्तर से निर्गत आदेशों के क्रम में विभागीय अधिकारी एवं जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है तो इस कंट्रोल रूम की आवश्यकता क्यों? बीएसए महोदय ने कहा की जिला निपुण जिला बनने में पीछे चल रहा है। इस पर जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने जिला को निपुण बनाने में शिक्षकों की ओर से शत प्रतिशत सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद में आए शिक्षकों के वेतन के संबंध में वार्ता हुई जिस पर बीएसए ने आश्वस्त किया कि अगस्त माह का वेतन एवं उनके अवशेष एरियर भुगतान शीघ्रता-शीघ्र करा दिया जाएगा। इसके साथ ही गत माह मे बी एस ए के निरीक्षण के दौरान छात्र संख्या में कमी के आधार पर उनके द्वारा वेतन रोकने के जो आदेश निर्गत किए गए उस पर भी वार्ता हुई। उनको अवगत कराया गया कि शिक्षक अपनी ओर से छात्र उपस्थिति के लिए भरपूर प्रयास करते हैं और उक्त विद्यालयों के शिक्षकों ने सामूहिक प्रयासों से उपस्थित बढ़ा ली है जिस पर बीएसए ने संबंधित शिक्षकों का वेतन बहाल करने हेतु भुगतान आदेश निर्गत करने का आश्वासन दिया। इस दौरान शासन के नवीनतम शासनादेश के क्रम में पुरानी पेंशन कवरेज में आए जिन शिक्षकों द्वारा बी0 आर0 सी0 कार्यालय में प्रेषित पत्रावली मंगा कर अति शीघ्र उनके विकल्प स्वीकृत कर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया।इस दौरान शिक्षकों के चयन वेतनमान समेत अन्य बिंदु पर भी चर्चा हुई जिस पर बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन किया।