एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 78वाँ स्वंतत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उझानी।।ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में 78वाँ स्वंतत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय को कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना, अंकिता सिंह के द्वारा गुब्बारों, पोस्टरों व तिरंगे ध्वजो से सुसज्जित किया गया। कक्षा 9सी की छात्राओं द्वारा एक सुंदर रंगोली बनाई गई जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी। विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना का जोश देखते ही बनता था। विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागी जो तिरंगे व रंग बिरंगे परिधानों में थे, कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। सारा माहौल आजादी के जश्न में डूबा हुआ था। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधतंत्र के चेयरमैन विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका नंदिता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह थे।
ध्वजारोहण विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल द्वारा विद्यालय के क्रीडा प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवीन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह उपस्थित रहे। आर्येन्द्र मिश्रा ने नारे लगवाऐं, सारा वातावरण नारों से गुंजायमान हो गया। शोभित अग्रवाल ने अंग्रजी में अपनी स्पीच देते हुए उन्होनें उन वीर क्रांतिकारियों को याद किया जिनके बलिदान स्वरूप आज हम आजाद है

तथा देश तरक्की की राह पर है। माला गुप्ता के निर्देशन में कक्षा 11 की छात्राओं ने बंगाली गीत तथा कक्षा 7 की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों को चेयरमैन श्री विमल कृष्ण अग्रवाल एवं निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल और उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह कोे वुकेट प्रदान कर वैज लगाया। गौरव शर्मा ने प्रधानाचार्य को वुकेट प्रदान किया। कोऑर्डिनेटर शशि शर्मा व रिधिमा थरेजा ने उपप्रधानाचार्या जी को वुकेट प्रदान कर वैज लगाया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवल के साथ विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल व प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या एवं शैक्षणिक प्रमुख की उपस्थिति में हुआ। कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। ’तन-मन से अपने देश की सेवा करेंगे हम। कार्यक्रम की प्रस्तुति मनोहरी थी, जिसमें भारत माता व वीर जवानों को दर्शाया गया। कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीत पर आर्केस्ट्रा की मनभावक प्रस्तुति दी। विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते उन क्रांतिकारी वीरों को याद किया, जिनके बलिदान स्वरूप आज हम आजाद है उन्होनें देश की अनेकता में एकता की चर्चा की। उन्होनें कहा कि आज हमारे अन्दर प्रेम भक्ति का जज्बा नहीं हैं, अवश्यकता है उसे जगाने की। उन्होनें विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाई। कक्षा 1 के छात्रों द्वारा केसरिया परिधान सफेद परिधान व हरें परिधान मंे पैरोडी प्रस्तुत की। कक्षा 6 के छात्रों ने मिसाइल का मॉडल प्रदर्शित किया। भारत की विविधता के अंतर्गत कश्मीर, राजस्थान, बंगाल, यूपी, गुजरात, पंजाब की एक झलक प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम ने दर्शकों को भारत की सैर करा दी, कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

विभिन्न राज्यों में प्रचलित नृत्यों को प्रस्तुत कर प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए जिसका निर्देशन सिम्मी नाजीर ने किया। अश्विनी यादव कक्षा 3 ने अपने ओजस्वी भाषण में क्रांतिकारी वीरों के योगदान की चार्चा की। रेणुका साह के निर्देशन में कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने योगा परफॉरमेंस के अन्तर्गत अनेक योग क्रियाओं को प्रदर्शित कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनकी वेशभूषा तपस्वी व तपस्विनी जैसी थी, जो कार्यक्रम को सार्थक बना रही थी। कक्षा 4 की स्वर्ण कनिका ने अपनी ओजस्वी कविता प्रस्तुत की। प्रस्तुति प्रभावशाली थी। एक लघु नाटिका ’अनसंग हीरोज’ के संदर्भ में प्रस्तुत की गई। करतार सिंह, लाला लाजपत राय, रास बिहारी बोस (वी0एम0 भट्ट) व उनके योगदान को प्रस्तुत किया गया। इस नाटिका को कालक्रमानुसार प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में काकोरी स्टेशन कांड को भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्रों के साथ रामप्रसाद बिस्मिल (रोमिल गुलाटी) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि सराहना की। सभी प्रतिभागियों व निदेशकों की भी सराहना की। उन्होंने रसिका, अवंतिका व आस्था, विवेक सिंह, व्रजमोहन भट्ट, रोमिल गुलाटी, रवि जौहरी, सिम्मी नाजिर, रचना यादव, मनोज सक्सेना, अंकिता सिंह, प्रांजन शर्मा व रेणुका साह व अन्य सभी सहभागियों की सराहना की। ग्रीन रूम, अनुशासन व दीप प्रज्ज्वलन मीडिया, विंग्स ऑफ स्टेज, साज-सज्ज, सीटिंग व्यवस्था, अतिथियों का सम्मान, कार्यक्रम के सूत्रधार, मिष्ठान वितरण फोटोग्राफी के लिए नियत शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने दायित्व का निर्वहन करने, कार्यक्रम के संचालन में योगदान दिया। नृत्य शिक्षक विवेक सिंह तथा शिक्षिका सिम्मी नाजीर का नृत्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती शशि शर्मा व रिधिमा थरेजा का भी योगदान रहा। कार्यक्रम में एंकर की भूमिका 9 सी की गाँधी सचदेवा व 9 ए की स्वस्ति जैन ने निभाई। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।