एसएसपी ने कैम्प कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया,पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया

बदायूँ। 78 वे स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रगान का गायन करते हुए ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी एवं मिष्ठान वितरित किया गया। एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रगान का गायन करते हुए ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गयी तथा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0सरोज,समस्त क्षेत्राधिकारीगण समस्त शाखा प्रभारी एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के उपरान्त एसएसपी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा एसएसपी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं, हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। सम्पूर्ण बदायूँ पुलिस परिवार को उनके द्वारा किए गए कड़ी मेहनत व सार्थक प्रयासों के लिए बधाई दी गयी जिसके फलस्वरूप जनपद में धार्मिक आयोजन/त्यौहारों, काँवड़ यात्रा, जुलूस आदि चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम सकुशलता से सम्पन्न हुए हैं ।

सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह 1.मु0आ0चालक नेपाल सिंह, 2.मु0आ0चालक संजीव कुमार भटनागर, 3.मु0आ0चालक रामप्रकाश. उत्कृष्ट सेवा सम्मान”* 1.मु0आ0 शैलेन्द्र कुमार (प्रशस्त्रि पत्र उत्कृष्ट रिस्पोंस टाइम) 2.आ0 जयपाल सिंह (प्रशस्त्रि पत्र उत्कृष्ट रिस्पोंस टाइम) 3.आ0 अर्जुन सिंह (प्रशस्त्रि पत्र उत्कृष्ट रिस्पोंस टाइम) 4.हो0गा0 चालक श्रीकान्त कुमार (प्रशस्त्रि पत्र उत्कृष्ट रिस्पोंस टाइम) 5.हो0गा0 चालक धीरेन्द्र कुमार (प्रशस्त्रि पत्र उत्कृष्ट रिस्पोंस टाइम) 6.मु0आ0 कमलेश कुमार (प्रशस्त्रि पत्र पीआरवी ऑफ द डे)
7.म0मु0आ0 सोनिया यादव (प्रशस्त्रि पत्र पीआरवी ऑफ द डे) 8.हो0गा0 चालक राजकुमार शर्मा (प्रशस्त्रि पत्र पीआरवी ऑफ द डे) उपरोक्त कर्मचारीगणों को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त साथ ही समाज में अच्छा काम करने वाले व विभिन्न धार्मिक आयोजनों में पुलिस का सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस मॉडर्न स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। धवजारोहण प्रधानाचार्य शैलेन्द्र बत्तरा द्वारा किया गया व समस्त स्टाफ द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।इस अवसर पर एसएसपी द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी व कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह उपस्थित रहे ।