बरेली। मामूली विवाद के बाद दबँगो ने घर मे घुसकर हमला कर दिया जिससे कई लोगो को चोटे आयी और एक युवक गंभीर रूप से हो घायल गया उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। फरीदपुर थाना इलाके के गांव सेंधापुर निवासी कन्हई के 26 वर्षीय बेटे अरविन्द को बीती रात इलाज के लिए अस्पताल जिला मे भर्ती कराया गया जहाँ उसने बताया कि कल शाम को उसका बड़ा अबधेश भाई अपने बेटे को दबा दिलाकर बाइक से घर लौट रहा था गांव पास के ही गांव का गजराम, वीरम विधान,रास्ते मे खडे थे अवधेश ने उन्हे रास्ते हटने को कहा तो विवाद हो गया तब अवधेश घर आ गया इसके कुछ देर बाद गजराम उसके साथी लगभग दो दर्जन लोगों के साथ धारदार हथियार व लाठी डंडे लेकर उसके घर मे घुस आये और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया जिससे वह व चचेरा भाई सौरभ व कई लोग घायल हो गए शोर सुनकर गांव के लोग मोके पर आ गए जिन्हे देखकर हमलावर फरार हो गए घटना की शिकयत पुलिस से करने के बाद घरवाले उसे जिला अस्पताल लाये।