बरेली । किसान एकता संघ के पदाधिकारी दिनांक 9 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे रामगंगा बैराज पर गंगाजल लेकर निर्माण पूर्ण होने तक संघर्ष करते रहने की लेंगे शपथ। किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया कि राम गंगा बैराज बदायूं सिंचाई परियोजना के निर्माण को प्रारंभ हुई लगभग 10 साल हो गए हैं। किंतु यह महत्वपूर्ण परियोजना आज तक पूरी नहीं हुई है। अगर इसका निर्माण पूरा हो जाता है तो बरेली ही नहीं बदायूं तक के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। किंतु बरेली सिंचाई विभाग एवं सरकारी नीतियों की उदासीनता के कारण बजट का बार-बार पुनः निर्धारण के पश्चात भी आज तक बैराज अधूरा पड़ा। इसके संबंध में किसान एकता संघ के पदाधिकारी पूर्व मे 1 अगस्त को अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को ज्ञापन देकर मांग कर चुका है। इसी संदर्भ में कल दिनांक 9 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे राम गंगा बैराज पर गंगाजल लेकर पदाधिकारी एवं प्रभावित किसान इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने तक संघर्ष करते रहने की शपथ लेंगे।