बरेली। पंजाबी महासभा बरेली द्वारा एक और बड़ी सेवा एक 15 सीटर बस चार लाख की लागत श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए फ्री सेवा के रूप में इस्कॉन मंदिर को भेंट की गई प्रभु का प्रभु को समर्पण जिस प्रकार पंजाबी महासभा ने श्री बांके बिहारी मंदिर गुरुद्वारा मॉडल टाउन, गुरुद्वारा मनियारो गली में एक एक ही रिक्शा पहले भी दिया था संगत को लाने ले जाने के लिए फ्री सेवा उसी कड़ी में आज भी यह कार्यक्रम रखा गया पंजाबी महासभा समय-समय पर सामाजिक हित के लिए कार्य करती रहती है सितंबर माह में एक चौथ रिक्शा गुरुद्वारा दुख निवारण संजय नगर को दिया सेवा में दिया जाएगा संगत को लाने ले जाने के लिए फ्री सेवा के रूप में पंजाबी महासभा विगत वर्षों में 8 करोड रुपए के कार्य समाज हित में कर चुकी है, और आगे भी करने का बीड़ा उठाया हुआ है, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अरोड़ा, संजय आनंद, रोमी सेठी , जतिन भाटिया , देवराज चंडोक ,अंकित भाटिया , अमित अरोड़ा , मनीषा आहूजा ,सिम्मी आनंद ,शेफाली, मन्नू बिग, डॉक्टर बासु, डॉक्टर महेंद्र बसु, एमपी सिंह, किरण सहगल, रितु खुराना, सोनिया सेठी, पूजा नारंग, डिंपल भसीन, डॉ रश्मि सरपाल, रोमा गंभीर, शिव मक्कड़ ,युवा महिला अध्यक्ष नेहा साहनी ,आरती पूरी ,नीतू सेठी ,जूही आनंद , अश्वनी आनंद, आदि लोगों ने आरती में भी शामिल होकर प्रभु का गुण गया और वृक्षारोपण भी किया।