बरेली । उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बरेली के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर संघर्ष के द्वितीय चरण में जिले के माध्यमिक शिक्षक कल 9अगस्त को 23 सूत्रीय मांगों के लिए मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे। जनपद के शिक्षक व शिक्षिकाएं मोटरसाइकिल/ स्कूटी के साथ विशप मण्डल इंटर कॉलेज बरेली में शाम 3:30 बजे एकत्रित होंगे। उसके बाद रैली बिशप मण्डल इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर वाया चौकी चौराहा कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी और रैली के समापन पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा । जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा, आठवें बेतन आयोग का गठन, महिला शिक्षकों की सुरक्षा,कोरोना काल मे रोके गए महंगाई भत्ते को जारी करना, तदर्थ व विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन,सामूहिक बीमा, धारा 21,18 व 12 की पुनर्बहाली, विद्यालय समय मे परिवर्तन इत्यादि है। मण्डलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों द्वारा यह रैली मण्डल के सभी जनपदों समेत पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। सरकार की ओर से मांगो के निराकरण के संबंध में कोई कार्यवाही न किए जाने से शिक्षक अत्यंत क्षुब्ध एवं आहत है। मंडलीय अध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह यादव ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाइक रैली को सफल बनायें। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री व जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूरे प्रदेश में 9 अगस्त को होने वाली बाइक रैली का समर्थन किया है।