बरेली। देवरनिया थाना क्षेत्र के शरीफ नगर गांव में हाई टेंशन बिजली की लाइन से बच्चों के जंपिंग झूले में अचानक करंट आ गया। इन हादसे में एक किशोर की मौके पर मौत हो वही झूला मालिक सहित 3 भी झुलस कर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। यह हादसा हरियाली तीज के त्योहार पर गांव में लगने वाले मेले में हुआ । झूले के पास एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ था । वही बराबर में जंपिंग झूला लगाया गया। जब जंपिंग झूला उखेडा जा रहा था तभी उस समय बिजली की लाइन से पाइप टच हो गया और करंट आ गया । जिससे यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। वही पुलिस ने बिना अनुमति के झूला लगाने के मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए अपनी जांच शरू कर दी है।