पीलीभीत। शहर की एक युवती ने गैर संप्रदाय के कांस्टेबल पर धर्म छिपाकर दोस्ती करने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सच्चाई सामने आने पर कांस्टेबल वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये भी वसूलने लगा। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।शहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दो साल पहले वह पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान एक युवक ने उससे छेड़खानी की। इसी दौरान एक कांस्टेबल वहां पर पहुंचा और उसने उसे बचाया। इस घटनाक्रम के बाद से ही युवती की कांस्टेबल से मुलाकात शुरू हो गई।कांस्टेबल ने अपना नाम राज बताकर युवती से शादी करने की बात कही। इस पर युवती भी उसके झांसे में आ गई। इसी दौरान कांस्टेबल उसे एक बार पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर भी ले गया।यहा उसने नशीला पदार्थ पिलाकर शीतल पेय पिला दिया। आरोप है कि बेहोशी के दौरान कांस्टेबल ने उससे दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में उसने दो बार युवती का गर्भपात कराया।कुछ समय बाद जब कांस्टेबल की सच्चाई सामने आई तो युवती के होश उड़ गए। यह बात भी सामने आई कि उसकी पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं। कांस्टेबल युवती पर भी धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाने लगा। युवती ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि कांस्टेबल राज उर्फ चांद खा और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।सच्चाई सामने आने के बाद कांस्टेबल ने युवती से बातचीत करना बंद कर दी। कांस्टेबल की पूर्व में हुईं दो शादियों के बारे में भी युवती को पता चला। यह बात भी सामने आई कि उसने एक पत्नी और बच्चे को छोड़ भी रखा है। जिसका मुकदमा भी चल रहा है।युवती का कहना है कि मुरादाबाद जीआरपी में स्थानांतरित होने के बाद आरोपी कांस्टेबल, दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसे धमकाने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये मांगे।इस पर युवती ने किसी तरह एक लाख रुपये की व्यवस्था कर उसको दिए। जब कांस्टेबल ने 50 हजार रुपये और मांगे तो वह परेशान हो उठी और कार्रवाई के लिए एसपी से मदद की गुहार लगाई।