बदायूँ। बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी ने जानकारी देते अवगत कराया है कि चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण हेतु वादकारियों के हित के दृष्टिगत जनपद के उप संचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तथा सम्बन्धित चकबन्दी अधिकारी समन्वय स्थापित कर किसी ग्राम से सम्बन्धित आपत्ति/अपील/निगरानी की सुनवाई हेतु चिन्हित करते हुए ग्राम अदालतों का आयोजन कर अभियान स्तर पर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं। बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन समस्त वादों (आपत्ति/अपील/निगरानी) के त्वरित निस्तारण हेतु वादकारियों के हित के दृष्टिगत ग्रामों को चिन्हित कर ग्राम अदालतों का आयोजन किये जाने हेतु माह अगस्त 2024 की कार्ययोजना अन्तर्गत 09 व 27 अगस्त को तहसील सदर के ग्राम गिधौल में, 13 से 17 अगस्त तक तहसील सदर के ग्राम भूड़ा भदरौल तथा 23 अगस्त को बिल्सी तहसील के ग्राम सिरासौल पट्टी जसा में होगा। सभी ग्राम अदालतें इन ग्रामों में पंचायत भवनों में आयोजित होंगी। 02 अगस्त को तहसील बिल्सी के अन्तर्गत ग्राम बेहटा जवी में ग्राम अदालत का निस्तारण सफलतापूर्वक किया जा चुका है।